लोस में महिलाओं को मिले 50 फीसदी आरक्षण : प्रशांत

गोड्डा : महिला दिवस पर महिलाओं के अधिकार की वकालत करते हुए पोड़ैयाहाट के पूर्व विधायक सह भाजपा नेता प्रशांत कुमार ने कहा कि महिलाओं को आज भी बराबरी का दर्जा नहीं मिल पाया है. महिलाओं के लिये सकारात्मक सोच रखने वाली भाजपा सरकार को चाहिए कि महिलाओं को आगे लाने के लिये लोकसभा में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 9, 2018 5:01 AM

गोड्डा : महिला दिवस पर महिलाओं के अधिकार की वकालत करते हुए पोड़ैयाहाट के पूर्व विधायक सह भाजपा नेता प्रशांत कुमार ने कहा कि महिलाओं को आज भी बराबरी का दर्जा नहीं मिल पाया है. महिलाओं के लिये सकारात्मक सोच रखने वाली भाजपा सरकार को चाहिए कि महिलाओं को आगे लाने के लिये लोकसभा में 50 प्रतिशत सीट आरक्षित करे. इससे महिलाएं अपने अधिकार को बेहतर तरीके से संचालित कर सकेगी.

महिला कॉलेज में जागरूकता िशविर
महिला कॉलेज एनएसएस की इकाई की ओर से सदर प्रखंड के कोडी बहियार गांव में महिला दिवस पर जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. एनएसएस के को-ऑर्डिनेटर सांवरा तब्बसुम छात्राओं के विंग के साथ गांव पहुंची. स्थानीय ग्रामीण महिलाओं को अधिकार, स्वच्छता, स्वास्थ्य, उनकी आजादी के बारे में जानकारी दी. छात्राओं को अपने अधिकार के बारे में बताया गया. उन्होंने कहा कि छात्राएं अपने अधिकार के बारे में आसपास की छात्राओं व महिलाओं को भी बतायें.

Next Article

Exit mobile version