जमीन विवाद में चली गोली मामले में दो लोगों को जेल
गोड्डा : शहर के चपरासी मुहल्ले में गुरुवार की देर रात जमीन विवाद में हुई हवाई फायरिंग मामले में गिरफ्तार मुमताज व महेश को पुलिस ने शुक्रवार को जेल भेज दिया. मालूम हो कि मारपीट की घटना के बाद देर रात गोली चली थी. इसकी सूचना नगर थाने की पुलिस को दी गयी थी. पुलिस […]
गोड्डा : शहर के चपरासी मुहल्ले में गुरुवार की देर रात जमीन विवाद में हुई हवाई फायरिंग मामले में गिरफ्तार मुमताज व महेश को पुलिस ने शुक्रवार को जेल भेज दिया. मालूम हो कि मारपीट की घटना के बाद देर रात गोली चली थी. इसकी सूचना नगर थाने की पुलिस को दी गयी थी. पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर खोखा बरामद किया था. स्वयं नगर थाना प्रभारी अशोक कुमार गिरी, जमादार सहदेव प्रसाद व अशोक सिंह पहुंचे मामले की तहकीकात के लिए घटना स्थल पर पहुंचे थे. दो लोगों को गिरफ्तार किया था. इस मामले में पुलिस ने 7-8 लोगों के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है.