महगामा : अनुमंडल पदाधिकारी कार्यालय परिसर में सोमवार को अपराध समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. एसडीपीओ राजा मित्रा ने सभी थाना प्रभारियों को रामनवमी को लेकर विशेष चौकसी बरतने व संवेदनशील स्थानों और व्यक्तियों की पहचान कर निरोधात्मक कार्रवाई करने का निर्देश दिया. साथ ही शांति समिति की बैठक आयोजित करने को कहा गया.
लंबित वारंट व कुर्की का निष्पादन प्राथमिकता के आधार पर करने की बात कही गयी. इसके अलावा सीसीटीएनएस परियोजना के अंतर्गत सभी थाना प्रभारियों को ऑनलाइन एफआइआर दर्ज करने का भी निर्देश दिया गया. उन्होंने कहा कि खनिजों के अवैध कारोबार पर पूरी तरह रोक लगायी जाये. कुख्यात अपराधियों के विरुद्ध सर्विलेंस प्रोसीडिंग्स चलाने के लिए निर्देशित किया गया. बैठक में इंस्पेक्टर अशोक कुमार सिंह, जितेंद्र कुमार, जोखू राम सहित कई थाना प्रभारी शामिल थे.