पीडीजे कोर्ट में विधायक प्रदीप यादव के मामले की हुई सुनवाई
गोड्डा : पीडीजे मो शाकीर के न्यायालय में सोमवार को पोड़ैयाहाट के विधायक प्रदीप यादव मामले में बहस हुई. हाइकोर्ट से आये अधिवक्ता राजेंद्र कृष्णा ने विधायक की ओर से पक्ष रखते हुए उन्हें आरोप मुक्त करने का अनुरोध किया. बहस के दौरान विधायक भी कोर्ट में उपस्थित थे. इनके साथ अधिवक्ता संजय शर्मा, कुंदन […]
गोड्डा : पीडीजे मो शाकीर के न्यायालय में सोमवार को पोड़ैयाहाट के विधायक प्रदीप यादव मामले में बहस हुई. हाइकोर्ट से आये अधिवक्ता राजेंद्र कृष्णा ने विधायक की ओर से पक्ष रखते हुए उन्हें आरोप मुक्त करने का अनुरोध किया. बहस के दौरान विधायक भी कोर्ट में उपस्थित थे. इनके साथ अधिवक्ता संजय शर्मा, कुंदन ठाकुर, जितेंद्र यादव भी थे. कोर्ट से निकलने के बाद अधिवक्ता ने बताया कि मोतिया के एक हाइस्कूल में अडाणी पावर प्रोजेक्ट के लिए पर्यावरणीय जन सुनवाई का कार्यक्रम रखा गया था.
इसी बीच भीड़ को उकसा कर पत्थरबाजी कराने तथा सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाये जाने का आरोप लगा कर मुफस्सिल थाने में कांड संख्या 37/17 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. इस मामले में यादव को जेल जाना भी पड़ा था. इसी मामले में बचाव पक्ष के अधिवक्ता ने अपना पक्ष कोर्ट में रखा. अब इस मामले में 31 मार्च को सुनवाई को होगी. सरकारी वकील इस मामले में अपना पक्ष रखेगें.