दो हाइवा के बीच टक्कर
बोआरीजोर : राजमहल परियोजना के लोडिंग प्वाइंट (साइड) के पास एक बड़ा हाइवा अनियंत्रित हो गया. कोयला लदा हाइवा नंबर जेएच-17 /6883 ने दूसरे हाइवा जेएएच-17एफ/ 5022 को ठोकर मार दिया. हाइवा की टक्कर में चालक बाल बाल बच गया. मालूम हो कि राजमहल परियोजना में लोडिंग प्वाइंट के पास सोमवार को भी हाइवा पलट […]
बोआरीजोर : राजमहल परियोजना के लोडिंग प्वाइंट (साइड) के पास एक बड़ा हाइवा अनियंत्रित हो गया. कोयला लदा हाइवा नंबर जेएच-17 /6883 ने दूसरे हाइवा जेएएच-17एफ/ 5022 को ठोकर मार दिया. हाइवा की टक्कर में चालक बाल बाल बच गया. मालूम हो कि राजमहल परियोजना में लोडिंग प्वाइंट के पास सोमवार को भी हाइवा पलट गया था. वित्तीय वर्ष का अंतिम महीना होने के कारण परियोजना अपने लक्ष्य को पूरा करने के ख्याल से सुरक्षा पर जरा सा भी ध्यान नहीं दे रहा है. लगातार हो रही घटना से इसीएल कर्मी अत्यंत चिंतित हैं. उन्होंने कहा कि घटना को लेकर सतर्कता की जरूरत है. सीएसएसएफ इंस्पेक्टर एस पंडित ने कहा कि घटना हुई है. इसको लेकर कोई कार्रवाई नहीं हुई है.