जहर खाने से नाबालिग लड़की की तबीयत बिगड़ी

गोड्डा : जिला के पोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की ने जहर खाकर जान देने की कोशिश की. लड़की की शादी पिछले साल बांका जिला के मंद बुद्धि लड़के के साथ हुई थी. शुक्रवार को मायके में उसने जहर खा ली. लड़की का आरोप है कि उसके पिता उसे जबरदस्ती ससुराल भेजने पर आमादा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 31, 2018 4:38 AM

गोड्डा : जिला के पोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की ने जहर खाकर जान देने की कोशिश की. लड़की की शादी पिछले साल बांका जिला के मंद बुद्धि लड़के के साथ हुई थी. शुक्रवार को मायके में उसने जहर खा ली. लड़की का आरोप है कि उसके पिता उसे जबरदस्ती ससुराल भेजने पर आमादा हैं, जबकि वह ससुराल जाना नहीं चाहती है. इस बात पर पिता और पुत्री में झगड़ा होने के बाद गुस्साई लड़की ने जहर खा लिया. अभी उसकी स्थिति ठीक है. नाबालिग की शादी कानूनन जुर्म है.

शहर को 20 की जगह मिल रही 10 मेगावाट बिजली
फरक्का एनटीपीसी में कुछ खराबी आयी है. ठीक करने का प्रयास किया जा रहा है. तब तक बिजली आपूर्ति ठप है. इससे क्षेत्र को करीब 150 मेगावाट बिजली की आपूर्ति होती है. गोड्डा को मात्र 10 मेगावाट ही आपूर्ति हो रही है.
-गोपाल प्रसाद वर्णवाल,कार्यपालक अभियंता, विद्युत विभाग,गोड्डा
कालाजार उन्मूलन की दी जानकारी
वाटर प्यूरीफायर को कराया ठीक
रेवेन्यू प्रोटेक्शन एक्ट का किया विरोध

Next Article

Exit mobile version