ऑटो चालक पांच हजार का नींबू लेकर चंपत

पथरगामा : पथरगामा के सोनारचक निवासी व सब्जी बिक्रेता संजय भगत की नीबू की गठरी लेकर ऑटो रिक्शा चालक फरार हो गया. मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को ऑटो रिक्शा पर सब्जी बिक्रेता ने करीब11 सौ पीस नीबू रखा था. जिसे लेकर वह महगामा बाजार में बेचने के लिए जा रहा था. तभी बिक्रेता ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 5, 2018 4:59 AM

पथरगामा : पथरगामा के सोनारचक निवासी व सब्जी बिक्रेता संजय भगत की नीबू की गठरी लेकर ऑटो रिक्शा चालक फरार हो गया. मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को ऑटो रिक्शा पर सब्जी बिक्रेता ने करीब11 सौ पीस नीबू रखा था. जिसे लेकर वह महगामा बाजार में बेचने के लिए जा रहा था. तभी बिक्रेता ने महगामा थाना के सारवां मोड़ के पास ऑटो चालक से ऑटो रोकने को कहकर शौच करने के लिए चला गया. इसी बीच ऑटो चालक नीबू लेकर फरार हो गया.काफी खोजबीन के बाद भी ऑटो चालक नहीं मिला. इस मामले की शिकायत नीबू बिक्रता संजय भगत ने महगामा थाने में की है. नीबू की कीमत करीब 5 हजार की बतायी जा रही है.

Next Article

Exit mobile version