झपटमारों ने महिला से छीने 40 हजार
पीएनबी के बाजितपुर शाखा से रुपये निकाल कर आ रही थी महिला मेहरमा : थाना क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मेहरमा के सामने से चंपा निवासी सुशीला देवी (35) से बाइक सवार झपटमारों ने 40 हजार रुपये लेकर फरार हो गये. छिनतई की घटना को लेकर पीड़ित महिला थाने में आवेदन दिया है. आवेदन में […]
पीएनबी के बाजितपुर शाखा से रुपये निकाल कर आ रही थी महिला
मेहरमा : थाना क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मेहरमा के सामने से चंपा निवासी सुशीला देवी (35) से बाइक सवार झपटमारों ने 40 हजार रुपये लेकर फरार हो गये. छिनतई की घटना को लेकर पीड़ित महिला थाने में आवेदन दिया है. आवेदन में बताया है कि पंजाब नेशनल बैंक बाजितपुर से पैसा निकाल कर गांव के ही विक्की कुमार की मोटरसाइकिल से घर जा रही थी. जैसे ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पास पहुंची, एक ब्लू रंग की पल्सर मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक मेरे हाथ से पैसे रखे पॉलीथिन बैग लेकर फरार हो गये.
एक माह के अंदर छिनतई की चौथी घटना :मालूम हो कि एक माह के अंदर छिनतई की यह चौथी घटना है. 22 मार्च को अमौर निवासी विकास कुमार से 50 हजार की छिनतई हुई थी. 31 मार्च को बाराहाट निवासी से 30 हजार की छिनतई हुई. आठ अप्रैल को परसा निवासी कार्तिक यादव की डिक्की से पैसे निकालने के दौरान बिहार के कटिहार जिला निवासी लखन यादव को पकड़ कर जेल भेजा गया है. ऐसी घटना से लोगों के बीच भय है. मेहरमा थाना प्रभारी जैनूल आवेदिन ने बताया कि महिला द्वारा आवेदन दिया गया है. जल्द ही छिनतई करने वाले पकड़ में आयेंगे एवं गिरोह का उद्भेदन किया जायेगा.