दुष्कर्म के प्रयास में शिक्षक गिरफ्तार
गोड्डा/मेहरमा : मेहरमा के बलबड्डा थाना क्षेत्र के एक शिक्षक ने 10 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया. इस मामले में हंगामा करने के बाद शिक्षक मौके से फरार हो गया. एसपी राजीव रंजन सिंह ने प्रेस वार्ता मामले की जानकारी दी. एसपी ने बताया कि प्रलोभन देकर शिक्षक ने नाबालिग बच्ची को […]
गोड्डा/मेहरमा : मेहरमा के बलबड्डा थाना क्षेत्र के एक शिक्षक ने 10 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया. इस मामले में हंगामा करने के बाद शिक्षक मौके से फरार हो गया. एसपी राजीव रंजन सिंह ने प्रेस वार्ता मामले की जानकारी दी. एसपी ने बताया कि प्रलोभन देकर शिक्षक ने नाबालिग बच्ची को बुलाया था. बच्ची के साथ छेड़खानी करने के बाद दुष्कर्म का प्रयास करने लगा. बच्ची के हल्ला करने पर सहायक शिक्षक प्रशांत राम भाग गया. एसडीपीओ के नेतृत्व में पुलिस टीम ने छापेमारी कर शिक्षक को गिरफ्तार किया. शिक्षक पर पोस्को एक्ट के तहत बलबड्डा थाना में कांड संख्या 31/18 के दर्ज किया गया है. पुलिस कप्तान ने बताया कि शिक्षक प्रशांत राम के खिलाफ पहले भी कुछ मामले में शिकायत की गयी थी.
पोस्को एक्ट के तहत शिक्षक पर होगी कार्रवाई
थानाध्यक्ष पर भी गिर सकती है गाज
थानेदार की भूमिका पर एसपी ने उठाये सवाल
इस मामले में थानेदार की भूमिका पर भी एसपी ने सवाल उठाये हैं. कहा कि थानेदार से पीड़ित परिवार ने शिकायत की थी. लेकिन शिकायत को गंभीरता से नहीं लिया गया. बताया कि इस प्रकार की लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जायेगी. जांच रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई तय है. प्रेस वार्ता में इंस्पेक्टर जोखु राम भी थे.