पुलिस ने जब्त किया चिप्स लदा छह हाइवा
गोड्डा : नगर थाना की पुलिस की ओर से कुल छह हाइवा को जब्त किया गया .जब्त हाइवा पर बालू व चिप्स लदा हुआ था.पुलिस द्वारा सेामवार की सुबह कुल 4 हाइवा बालू लदा हुआ व एक हाइवा चिप्स भी जब्त किया गया है.वाहनों को जब्त कर नगर थाना में लगाया गया है.चिप्स लदे वाहन […]
गोड्डा : नगर थाना की पुलिस की ओर से कुल छह हाइवा को जब्त किया गया .जब्त हाइवा पर बालू व चिप्स लदा हुआ था.पुलिस द्वारा सेामवार की सुबह कुल 4 हाइवा बालू लदा हुआ व एक हाइवा चिप्स भी जब्त किया गया है.वाहनों को जब्त कर नगर थाना में लगाया गया है.चिप्स लदे वाहन में चालान नहीं है.चिप्स मिर्जाचौकी की ओर से आ रहा था.नगर थानेदार रेणु कुमारी गुप्ता ने मामले की पुष्टी की है.बताया कि सोमवार की सुबह छापेमारी कर बरामद किया गया है. इस आशय की जानकारी माइनिंग व डीटीओ विभाग की ओर से जानकारी दी गयी.
बीडीओ ने छिड़काव कार्य का लिया जायजा : पथरगामा .सोमवार को बीडीओ रुद्र प्रताप व चिकित्सा प्रभारी डॉ पीएन दर्वे ने महेशलिट्टी पंचायत के मटियानी में चल रहे कालाजार छिड़काव कार्य का जायजा लिया. मालूम हो कि गांव में कुछ लोगों के अपने घरों में छिड़काव नहीं कराने की सूचना बीडीओ व चिकित्सा प्रभारी को मिली थी. जिसको को ले बीडीओ व चिकित्सा प्रभारी मटियानी ग्राम पहुंचे व लोगों को कालाजार रोग के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए छिड़काव कराने के लिए जागरूक किया. बीडीओ ने कहा कि 2018 में कालाजार को समाप्त करने की योजना है. ऐसे में एक भी घर छिड़काव से वंचित रह जाता है तो कालाजार को समाप्त नहीं किया जा सकेगा. बीडीओ व चिकित्सा प्रभारी के समझाने के बाद वैसे ग्रामीण जो अपने घरों में छिड़काव नहीं करा रहे थे छिड़काव कराया.