ललमटिया-बोआरीजोर मार्ग पर जानलेवा गड्ढा
गोड्डा/ बोआरीजोर : एनएच 133 पर आये दिन हो रही दुर्घटनाओं के बावजूद भी सड़क को दुरुस्त नहीं किया जा रहा है. ललमटिया-बोआरीजोर मार्ग में मोहला गांव के पास सड़क के बीच में उभरे गड्ढे जानलेवा बन चुके हैं. यह स्थिति दो माह से बनी हुई है. इसे देखने वाला कोई नहीं है. यहां तक […]
गोड्डा/ बोआरीजोर : एनएच 133 पर आये दिन हो रही दुर्घटनाओं के बावजूद भी सड़क को दुरुस्त नहीं किया जा रहा है. ललमटिया-बोआरीजोर मार्ग में मोहला गांव के पास सड़क के बीच में उभरे गड्ढे जानलेवा बन चुके हैं. यह स्थिति दो माह से बनी हुई है. इसे देखने वाला कोई नहीं है. यहां तक की हर दिन इस रास्ते से गुजरने वाले पदाधिकारी व जनप्रतिनिधियों को भी इससे कोई सरोकार नहीं रह गया है. लोग जान हथेली पर रख कर आवाजाही करते हैं.