22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोड्डा : अंत्योदय गांव का होगा कायाकल्प: सांसद

गोड्डा : पथरगामा के लौंगाय गांव में आयोजित ग्राम स्वराज अभियान कैंप में बुधवार को भारत सरकार के संयुक्त सचिव डी एस गंगवार व सांसद निशिकांत दुबे पहुंचे. कार्यक्रम गांव के ही उत्क्रमित हाइस्कूल के पास आयोजित की गयी थी. इस मौके पर संयुक्त सचिव श्री गंगवार ने बताया कि यह कार्यक्रम अंत्योदय गांव के […]

गोड्डा : पथरगामा के लौंगाय गांव में आयोजित ग्राम स्वराज अभियान कैंप में बुधवार को भारत सरकार के संयुक्त सचिव डी एस गंगवार व सांसद निशिकांत दुबे पहुंचे. कार्यक्रम गांव के ही उत्क्रमित हाइस्कूल के पास आयोजित की गयी थी.

इस मौके पर संयुक्त सचिव श्री गंगवार ने बताया कि यह कार्यक्रम अंत्योदय गांव के लिए आयोजित की गयी है. सभी राज्यों में इस प्रकार के गांव का चयन किया गया है. वहीं, सांसद निशिकांत दुबे ने भी आयोजित सभा को संबोधित करते हुए कहा कि अंत्योदय गांव का निश्चित रूप से कायाकल्प होगा. बताया कि वे पांच दिनों पूर्व ही गांव से लौटे हैं.

पुन: यह देखने आये हैं कि उनके दिये गये टास्क पूरा हुआ है या फिर नहीं. वे संतुष्ट हैं. साथ ही कहा कि भाजपा के सरकार में काम हो रहा है. सभी को लाभ मिल रहा है. सरकार की योजना गांव-गांव घर-घर पहुंचे इस दिशा में काम हो रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें