हनवारा : थाना क्षेत्र के हटिया चौक के पास शुक्रवार की दोपहर देसी व विदेशी शराब की खेप जब्त की गयी. इस मामले में पुलिस ने एक युवक को भी गिरफ्तार किया है. वह बाइक पर दवा के कार्टन में शराब ले जा रहा था.
युवक का नाम गौतम कुमार राम बताया जाता है. वह भागलपुर जिले के जीरो माइल का रहने वाला है. झारखंड से शराब लेकर जा रहा था.हाट के पास बच्चे को बचाने के क्रम में अवैध शराब कारोबारी गिर गया. बाइक पर रखा कार्टन फट गया व शराब की बोतलें बाहर आ गयीं. सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शराब की बोतलों को जब्त कर युवक को खदेड़ कर पकड़ लिया. थानेदार घनश्याम गोस्वामी ने बताया आरोपित युवक पर मामला दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है. जब्त बाइक का नंबर बीआर 10 3312 है. पुलिस ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है.