अधर में लटका 178 छात्रों का भविष्य
रानीश्वर : प्रखंड मुख्यालय के पास स्थित कन्या मध्य विद्यालय रघुनाथपुर में शिक्षकों की घोर कमी है. यहां वर्ग प्रथम से अष्टम तक 178 बच्चे नामांकित है. बदले में मात्र तीन ही शिक्षक पदस्थापित है. यहां पदस्थापित एक शिक्षक रविनेश पासवान अपना प्रतिनियुक्ति दुमका प्रखंड के कुरूवा स्कूल में करा लिया है. हाल ही में […]
रानीश्वर : प्रखंड मुख्यालय के पास स्थित कन्या मध्य विद्यालय रघुनाथपुर में शिक्षकों की घोर कमी है. यहां वर्ग प्रथम से अष्टम तक 178 बच्चे नामांकित है. बदले में मात्र तीन ही शिक्षक पदस्थापित है. यहां पदस्थापित एक शिक्षक रविनेश पासवान अपना प्रतिनियुक्ति दुमका प्रखंड के कुरूवा स्कूल में करा लिया है.
हाल ही में सभी प्रतिनियुक्त शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति रद्द हो जाने से सभी शिक्षक अपने मूल विद्यालयों में योगदान कर चुके हैं. पर श्री पासवान अभी भी प्रतिनियुक्ति पर है. शुक्रवार को प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष उत्तम पाल कन्या मध्य विद्यालय रघुनाथपुर पहुंचने पर वहां उपस्थित अभिभावकों ने स्कूल में शिक्षक पदस्थापित कराने की मांग प्रखंड 20सूत्री अध्यक्ष से की. अभिभावकों ने बताया कि सरकार शिक्षकों का दूसरे स्कूलों में प्रतिनियुक्ति रद्द कर दिये जाने के बावजूद पदाधिकारी सरकार के आदेश का अनुपालन नहीं कर रहे हैं. यहां प्रतिनियुक्त एक पारा शिक्षक राजेश मंडल भी अपने मूल विद्यालय में योगदान कर चुके हैं. वहीं यहां पदस्थापित शिक्षक कुरूवा स्कूल में अभी भी प्रतिनियुक्ति पर है. विभागीय अधिकारियों को इस पर ध्यान देना चाहिए. अभिभावक मानस दत्त ने बताया कि शिक्षकों की कमी के कारण बच्चों का पठन पाठन प्रभावित हो रहा है. कहा कि यहां पदस्थापित प्रधानाध्यापक का भी स्थानांतरण अन्य प्रखंड में कर दिया गया है.