सड़क दुर्घटना में एक घायल
मेहरमा . थाना क्षेत्र के मेहरमा चौंक के समीप सड़क हादसे में बाइक सवार घायल हो गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार देर शाम अपनी बाइक से बाराहाट जाने के क्रम में कुमोद राम (90) घायल हो गया. वहीं उसके साथ सवार कैलाश को आंशिक चोट आयी है. घायल कुमोद को मेहरमा स्वास्थ्य केंद्र में इलाज […]
मेहरमा . थाना क्षेत्र के मेहरमा चौंक के समीप सड़क हादसे में बाइक सवार घायल हो गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार देर शाम अपनी बाइक से बाराहाट जाने के क्रम में कुमोद राम (90) घायल हो गया. वहीं उसके साथ सवार कैलाश को आंशिक चोट आयी है. घायल कुमोद को मेहरमा स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भरती कराया गया. डॉ पंकज कुमार द्वारा प्राथमिक इलाज कर उसे भागलपुर रेफर कर दिया गया.