मुखिया व पंचायत सेवक पर लगाया एक हजार आर्थिक दंड

पंचायत व रोजगार सेवकों के साथ की बैठक, दिये कई निर्देश कहा, हर हाल में जून में प्रखंड को ओडीएफ घोषित करें बोआरीजोर : प्रखंड क्षेत्र के डकैता पंचायत भवन में पंचायत सेवक, जन सेवक व रोजगार सेवकों की बैठक हुई. अध्यक्षता बीडीओ राजीव कुमार ने की. बीडीओ श्री कुमार ने कहा कि हर हाल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 10, 2018 5:10 AM

पंचायत व रोजगार सेवकों के साथ की बैठक, दिये कई निर्देश

कहा, हर हाल में जून में प्रखंड को ओडीएफ घोषित करें
बोआरीजोर : प्रखंड क्षेत्र के डकैता पंचायत भवन में पंचायत सेवक, जन सेवक व रोजगार सेवकों की बैठक हुई. अध्यक्षता बीडीओ राजीव कुमार ने की. बीडीओ श्री कुमार ने कहा कि हर हाल में जून में प्रखंड को ओडीएफ घोषित करना है. बकरी शेड की राशि भुगतान में गड़बड़ी पर बाबूपुर व डकैता पंचायत के मुखिया व पंचायत सेवक पर एक हजार आर्थिक दंड भी लगाया. साथ ही स्पष्टीकरण भी पूछा गया. कहा कि किस हाल में नरेगा से चल रहे बकरी शेड के निर्माण की राशि का भुगतान किया गया. सभी मुखिया व पंचायत सेवक को मानसून के बाद राशि भुगतान करने का निर्देश दिया गया था. बीडीओ ने कहा कि अभी प्राथमिकता पर कूप निर्माण की राशि का भुगतान करना था. जिसका भुगतान नहीं किया गया. उन्होंने मानव दिवस के कार्य में बढ़ोतरी लाने का निर्देश दिया. मौके पर बीपीओ संजीव कुमार, ललन ठाकुर, पूजा मुर्मू, समीर कुमार लाहा, संजय कुमार, मुकेश कुमार, नूरुल अंसारी आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version