पूर्व मुखिया पर जानलेवा हमला

दुमका में इसीएल के जीएम का हेडर्क्वाटर व लंबी दूरी की ट्रेन भी शीघ्र: डॉ निशिकांत तीन अपराधियों को लिया गया ट्रांजिट रिमांड पर चोरी हुई सोलर प्लेट पोखर से बरामद बोरियो : पुलिस ने हरिणचरा झरना टोला में स्थित बीएसएनएल टावर से चोरी हुई सोलर शुक्रवार को बरामद कर लिया. थाना प्रभारी राजेश टुडू […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 12, 2018 5:49 AM

दुमका में इसीएल के जीएम का हेडर्क्वाटर व लंबी दूरी की ट्रेन भी शीघ्र: डॉ निशिकांत

तीन अपराधियों को लिया गया ट्रांजिट रिमांड पर
चोरी हुई सोलर प्लेट पोखर से बरामद
बोरियो : पुलिस ने हरिणचरा झरना टोला में स्थित बीएसएनएल टावर से चोरी हुई सोलर शुक्रवार को बरामद कर लिया. थाना प्रभारी राजेश टुडू ने बताया कि सात मई की रात अज्ञात चोर ने दो सोलर प्लेट की चोरी कर ली थी. पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए छापेमारी अभियान चलाकर दोनों प्लेट हरिणचरा पोखर से व हरिणचरा स्कूल के आगे पुल के नीचे से बरामद कर लिया. गुप्त सूचना मिलने पर पुलिस निरीक्षक राधिका रमन मिंज के नेतृत्व में छापेमारी अभियान चलाया गया. अभियान में थाना प्रभारी राजेश टुडू एवं एएसआइ मनोज कुमार आदि थे.

Next Article

Exit mobile version