दुमका : 38 साल बाद दिवंगत शिक्षक के आश्रित को मिलेगा पीएफ में जमा पैसे, जानें क्‍या है मामला

1980 में जनगणना के दौरान लू लगने से हुई थी शिक्षक की मौत आश्रितों ने मुख्यमंत्री जनसंवाद में 2016 में लगायी थी फरियाद दुमका : देवघर जिले के बरमसिया के मध्य विद्यालय के एक दिवंगत शिक्षक के आश्रितों की फरियाद तथा मुख्यमंत्री जनसंवाद में की गयी शिकायत पर भविष्य निधि के जमा पैसे का सूद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 16, 2018 5:33 AM
1980 में जनगणना के दौरान लू लगने से हुई थी शिक्षक की मौत
आश्रितों ने मुख्यमंत्री जनसंवाद में 2016 में लगायी थी फरियाद
दुमका : देवघर जिले के बरमसिया के मध्य विद्यालय के एक दिवंगत शिक्षक के आश्रितों की फरियाद तथा मुख्यमंत्री जनसंवाद में की गयी शिकायत पर भविष्य निधि के जमा पैसे का सूद सहित भुगतान किया जायेगा. जिस शिक्षक के भविष्य निधि के जमा पैसे के भुगतान की मांग उठी है, उस शिक्षक कृष्ण गोपाल पांडेय की मौत 38 साल पहले 16 अप्रैल 1980 को जनगणना के क्रम में लू लगने की वजह से हो गयी थी.
उनके आश्रितों ने 2016 में ही मुख्यमंत्री जनसंवाद में शिकायत (16835-2017) दर्ज करायी थी, जिसका निष्पादन अब तक नहीं किया गया है. स्वर्गीय पांडेय के भविष्य निधि में जमा राशि वर्ष 1977-78 से अप्रैल 1980 तक 902 रुपये का मासिक अंशदान जमा हुआ था.

Next Article

Exit mobile version