चालकों से रंगदारी मांगने के मामले में एक गिरफ्तार

गोड्डा/हनवारा : बालू उठाव में रंगदारी मांगने के आरोप में हनवारा थाना के विश्वासखानी निवासी दीपक कुमार मंडल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. दीपक मंडल पर बालू उठाव में रंगदारी व आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज है. वह हनवारा थाना कांड संख्या 37/18 का मुख्य आरोपित है. इसके पूर्व इस मामले में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 18, 2018 5:12 AM

गोड्डा/हनवारा : बालू उठाव में रंगदारी मांगने के आरोप में हनवारा थाना के विश्वासखानी निवासी दीपक कुमार मंडल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. दीपक मंडल पर बालू उठाव में रंगदारी व आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज है. वह हनवारा थाना कांड संख्या 37/18 का मुख्य आरोपित है. इसके पूर्व इस मामले में पुलिस ने कैला उर्फ कैलू को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. बताया जाता है कि बालू उठाव करने वाले चालकों से रंगदारी के रूप में तीन से चार सौ रुपये तक वसूलता था. गिरोह का मुख्य सूत्रधार बिहार का पप्पू सिंह है, जो पिस्टल के बल पर रंगदारी मांगता था. बताया जाता है कि दीपक मंडल द्वारा दो दिन पहले भी हवाई फायरिंग की गयी थी. इसको लेकर बिहार के संहौला, हनवारा व महगामा थाने की पुलिस उसे तलाश रही थी.