हरकट्टा गैंगरेप का एक और आरोपित गिरफ्तार, गया जेल

अब तक तीन आरोपितों को भेजा जा चुका जेल चार अब भी हैं फरार पुलिस कर रही तलाश गोड्डा/पथरगामा : पथरगामा के हरकट्टा गैंगरेप मामले में पुलिस ने एक और आरोपित को गिरफ्तार किया है. आरोपित का नाम सिमोन मुर्मू बताया जाता है. गुरुवार को गिरफ्तार सिमोन को जेल भेज दिया गया. मामले की पुष्टि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 18, 2018 5:12 AM

अब तक तीन आरोपितों को भेजा जा चुका जेल

चार अब भी हैं फरार पुलिस कर रही तलाश
गोड्डा/पथरगामा : पथरगामा के हरकट्टा गैंगरेप मामले में पुलिस ने एक और आरोपित को गिरफ्तार किया है. आरोपित का नाम सिमोन मुर्मू बताया जाता है. गुरुवार को गिरफ्तार सिमोन को जेल भेज दिया गया. मामले की पुष्टि एसपी राजीव रंजन सिंह ने की है.
एसपी ने बताया कि इस मामले में अब तक कुल तीन आरोपितों की गिरफ्तारी हुई है. इसके पहले प्रदीप मुर्मू व प्रवीण मुर्मू को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. आरोपित सिमोन मुर्मू भी मामले में नामजद अभियुक्त है. वह फरार चल रहा था. पुलिस ने उसे गांधीग्राम के पास से गिरफ्तार किया है. इस मामले में रौशन मुर्मू, नीरज किस्कू, रजीन मुर्मू व रौबेन मुर्मू अब भी फरार हैं. बता दें कि सात मई को एक नाबालिग के साथ गैंगरेप हुआ था. पीड़िता अपनी नानी के यहां शादी समारोह में आयी थी.
घटना को लेकर पथरगामा थाना में कांड संख्या 63/18 के तहत मामला दर्ज किया गया था. पुलिस अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. पथरगामा थाना प्रभारी सहित राजनाथ यादव,अनिल साहा आदि ने आरोपित को गिरफ्तार किया है. पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एसडीपीओ अभिषेक कुमार के साथ थाना प्रभारी संजय जनक मूर्ति थे.

Next Article

Exit mobile version