कैथिया गांव में एसपी पाउडर छिड़काव का किया विरोध
आइडियल डांस समर कैंप आज से गोड्डा : गोड्डा का मशहूर आइडियल डांस आकदमी का पहला डांस समर कैंप 1 से 7 जून तक स्थानीय चपरासी टोला के बापू चौक स्थित आकदमी में आयोजित किया जायेगा.समर कैंप में बड़ी संख्या में विभिन्न स्कूलों के छोटे- बड़े बच्चों भाग लेंगे. वहीं बच्चे जिलास्तरीय प्रदर्शन में भी […]
आइडियल डांस समर कैंप आज से
गोड्डा : गोड्डा का मशहूर आइडियल डांस आकदमी का पहला डांस समर कैंप 1 से 7 जून तक स्थानीय चपरासी टोला के बापू चौक स्थित आकदमी में आयोजित किया जायेगा.समर कैंप में बड़ी संख्या में विभिन्न स्कूलों के छोटे- बड़े बच्चों भाग लेंगे. वहीं बच्चे जिलास्तरीय प्रदर्शन में भी भाग लेंगे. 8 जून को संध्या 7 बजे से 10 बजे तक गांधी मैदान के मंच पर ग्रैंड फिनाले के माध्यम से कैंप के कलाकार अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे. वहीं आशीष कुमार ने बताया कि किसी भी उम्र के बच्चें व बच्चियां कैंप में भाग सकती हैं.