न्यूनतम मजदूरी नहीं मिली तो होगा आंदोलन
चालकों का दो दिवसीय हड़ताल समाप्त बोआरीजोर : राजमहल परियोजना के प्राइवेट हल्का वाहन चालक का दो दिवसीय हड़ताल समाप्त हो गया. हड़ताल के दूसरे दिन सोमवार को प्राइवेट हल्का वाहन चालकों ने राजेंद्र स्टेडियम ऊर्जा नगर से रैली निकाली. रैली ओसीपी मेन गेट के पास से होते हुए छोटा सिमडा मैदान में सभा में […]
चालकों का दो दिवसीय हड़ताल समाप्त
बोआरीजोर : राजमहल परियोजना के प्राइवेट हल्का वाहन चालक का दो दिवसीय हड़ताल समाप्त हो गया. हड़ताल के दूसरे दिन सोमवार को प्राइवेट हल्का वाहन चालकों ने राजेंद्र स्टेडियम ऊर्जा नगर से रैली निकाली. रैली ओसीपी मेन गेट के पास से होते हुए छोटा सिमडा मैदान में सभा में बदल गयी. सभा को संबोधित करते हुए एटक नेता रामजी शाह व सीटू के वरीय नेता डॉ राधेश्याम चौधरी ने कहा कि प्राइवेट हल्का वाहन चालकों की मांग जायज है. हर हाल में न्यूनतम मजदूरी मिलनी चाहिए. उन्होंने कहा कि 24 घंटे चालकों द्वारा राजमहल परियोजना की सेवा की जाती है. फिर भी परियोजना प्रबंधन के द्वारा न्यूनतम मजदूरी नहीं दी जाती है. कहा कि अगर जल्द न्यूनतम मजदूरी नहीं दी जाती है तो जोरदार आंदोलन
किया जायेगा.