बोआरीजोर में दूसरे दिन भी अनशन पर डटे रहे सिक्यूरिटी गार्ड

बोआरीजोर : राजमहल परियोजना के एरिया कार्यालय के मुख्य द्वार के पास प्राइवेट सिक्यूरिटी गार्ड का दूसरे दिन सोमवार को भी अनशन जारी रहा. अनशन स्थल पर जाकर सीटू नेता डॉ राधेश्याम चौधरी व झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन के नेता मिस्त्री मरांडी ने आंदोलन का समर्थन करते हुए कहा कि राजमहल परियोजना द्वारा सिक्यूरिटी गार्ड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 5, 2018 5:49 AM

बोआरीजोर : राजमहल परियोजना के एरिया कार्यालय के मुख्य द्वार के पास प्राइवेट सिक्यूरिटी गार्ड का दूसरे दिन सोमवार को भी अनशन जारी रहा. अनशन स्थल पर जाकर सीटू नेता डॉ राधेश्याम चौधरी व झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन के नेता मिस्त्री मरांडी ने आंदोलन का समर्थन करते हुए कहा कि राजमहल परियोजना द्वारा सिक्यूरिटी गार्ड को हटाना अत्यंत ही दुख की बात है. इनकी सेवा 12 वर्ष तक परियोजना द्वारा ली गयी और अभी बेरोजगार कर दिया गया. गार्ड के समक्ष अपने परिवार के भरण-पोषण के लिए अब कुछ नहीं बचा हुआ है. परियोजना को चाहिए कि जल्द से जल्द इन्हें काम पर फिर से रख लिया जाये. प्राइवेट सिक्यूरिटी गार्ड संघ के सदस्यों का कहना है कि जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं की जाती हैं, तब तक हम अनशन पर से नहीं हटेंगे. चाहे हमारी जान ही चली जाये. मौके पर नौशाद खान, शिवलाल पासवान, मनिक मुर्मू, छोटेलाल हांसदा, अमर कुमार आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version