13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पानी व बिजली मांगा

विस्थापितों ने घेरा सीजीएम आवास महगामा : राजमहल परियोजना इसीएल के भू-विस्थापित गांव नया बड़ा भोडाय के सैकड़ों महिला-पुरुष तथा बच्चों ने गुरुवार को मुख्य महाप्रबंधक गुणाधर पांडेय के आवास का घेराव किया. इनलोगों का नेतृत्व विधायक लोबिन हेंब्रम ने किया. इस दौरान लोग पानी व बिजली की समस्या के समाधान की मांग सीजीएम गुणाधर […]

विस्थापितों ने घेरा सीजीएम आवास

महगामा : राजमहल परियोजना इसीएल के भू-विस्थापित गांव नया बड़ा भोडाय के सैकड़ों महिला-पुरुष तथा बच्चों ने गुरुवार को मुख्य महाप्रबंधक गुणाधर पांडेय के आवास का घेराव किया. इनलोगों का नेतृत्व विधायक लोबिन हेंब्रम ने किया. इस दौरान लोग पानी व बिजली की समस्या के समाधान की मांग सीजीएम गुणाधर पांडेय की. विधायक श्री हेंब्रम ने कहा कि परियोजना भू-विस्थापित गांवों में दोहरा मापदंड अख्तियार कर रही है. कहीं बेहतर सुविधा, तो कही कुछ भी नहीं दी जा रही है. नया बड़ा भोड़ाय गांव के विद्यालय में पानी की व्यवस्था नहीं है.

परियोजना ने इसे आदर्श गांव बनाया है, लेकिन सुविधा से वंचित रखा गया है. गांव में एक भी बोरवेल नहीं लगाया गया है. पानी के लिये लोगों को काफी परेशानी हो रही है. अगर जल्द व्यवस्था में सुधार नहीं की गयी, तो पदाधिकारियों की पानी व बिजली सप्लाइ बंद कर दी जायेगी. सीजीएम आवास का घेराव करीब दो घंटे तक किये जाने के क्रम में विधायक लोबिन हेंब्रम ग्रामीणों के साथ आवास के समक्ष धरना पर भी बैठे. जीएम एमके राव ने विधायक को बताया कि जल्द ही उनकी मांगों को पूरा किया जायेगा. इस पर श्री हेंब्रम ने कहा कि एक माह में व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ तो आंदोलन किया जायेगा.

‘‘परियोजना ने ग्रामीणों की मांग को लेकर काम शुरू कर दिया है. जल्द ही पेयजल की समस्या सहित अन्य मांगों को पूरा किया जायेगा.

-एमके राव, जीएम, इसीएल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें