दस जून को जिला बंद का किया आह्वान
ठाकुरगंगटी : प्रखंड क्षेत्र के ग्राम कुरपट्टी के सत्संग भवन में झारखंड विकास मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने एक बैठक किया. बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय कार्यसमिति के सदस्य संजीव मिश्रा कर रहे थे. उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा की आगामी 10 जून को गोड्डा जिले को बंद रखने का आह्वान किया गया है. बिजली […]
ठाकुरगंगटी : प्रखंड क्षेत्र के ग्राम कुरपट्टी के सत्संग भवन में झारखंड विकास मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने एक बैठक किया. बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय कार्यसमिति के सदस्य संजीव मिश्रा कर रहे थे. उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा की आगामी 10 जून को गोड्डा जिले को बंद रखने का आह्वान किया गया है. बिजली पानी व शिक्षा की लचर व्यवस्था को लेकर विरोध किया जायेगा. इसके लिये उन्होंने जनता को बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने को कहा है. कहा की आगामी 23 जून को डोय मैदान में जन सम्मेलन को सफल बनाने के लिए जनता से काफी संख्या में पहुंचने की अपील की गयी है. मौके पर अध्यक्ष दिलीप मरांडी, प्रखंड महामंत्री रविंद्र यादव, अल्प संख्यक अब्दुल मलीक, अभय ठाकुर, युवा मोर्चा के अध्यक्ष दिनेश मंडल, रामजी मुर्मू व अंबुज मिश्रा के अलावे काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.