गोड्डा : गोड्डा में भाजपा नेता शंकर राय की गला रेतकर हत्या कर दी गयी है. शंकर राय मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दरघट्टी गांव के रहने वाले थे. शुक्रवार देर रात अज्ञात अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है. जानकारी के अनुसार, शंकर दरघट्टी बालू घाट में ही रहते थे. महादेव इंक्लेव कंपनी में गार्ड के रूप में कार्य करते थे. बताया जाता है कि शुक्रवार की रात बालू घाट से सटे मकान के छत पर सोये थे. इसी बीच अपराधियों ने उनकी हत्या कर दी. पुलिस के अनुसार, मामला बालू उठाव व आपसी विवाद से जुड़ा हुआ है. हालांकि पुलिस जांच में जुट गयी है. पुलिस को अब तक इस मामले में कोई सफलता हाथ नहीं लगी है.
Advertisement
गोड्डा में भाजपा कार्यकर्ता की हत्या
गोड्डा : गोड्डा में भाजपा नेता शंकर राय की गला रेतकर हत्या कर दी गयी है. शंकर राय मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दरघट्टी गांव के रहने वाले थे. शुक्रवार देर रात अज्ञात अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है. जानकारी के अनुसार, शंकर दरघट्टी बालू घाट में ही रहते थे. महादेव इंक्लेव कंपनी में गार्ड […]
एसपी पहुंचे घटनास्थल, ली जानकारी : इस मामले में स्वयं एसपी राजीव रंजन सिंह भी गांव पहुंचे तथा घटनास्थल से सारी जानकारी ली.
गोड्डा में भाजपा कार्यकर्ता…
घटना को लेकर गांव में काफी रोष है. यहां तक की पुलिस प्रशासन को भी शव उठाने में काफी फजीहत झेलनी पड़ी. अाक्रोशित लोग हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. घटना को लेकर एसपी के साथ-साथ इंस्पेक्टर ब्रज किशोर कुमार, थाना प्रभारी उमेश मोदी, महिला थाना प्रभारी मोनालिसा केरकेट्टा सहित अन्य पुलिस बल थे.
गोड्डा सांसद ने दी एक लाख की सहायता राशि
वहीं गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे की ओर से शोक संतप्त परिवार को एक लाख की सहायता राशि दी गयी है. उन्होंने मामले में शोक जताया है.
बालू उठाव के विवाद में गयी शंकर राय की जान
गोड्डा सांसद ने दी एक लाख की सहायता राशि
पुलिस जल्द करें अपराधियों को गिरफ्तार : विधायक
खबर मिलते ही विधायक अमित मंडल भी गांव पहुंचे. गोड्डा पुलिस को हर हाल में हत्यारों को पकड़ने की बात कही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement