मवेशी चोरी के आरोप में दो लोगों की पीट-पीट कर हत्या

गोड्डा : पोड़ैयाहाट प्रखंड के देव टांड थाना के ढुलू आदिवासी गांव के बनकटी जंगल में बुधवार को मवेशी चोरी के आरोप में दो लोगों की पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी.मवेशी चोरी की सूचना मिलने के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण तीर और धनुष के साथ जुटे. ग्रामिणों ने बनकटी गांव के पास खदेड़ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 13, 2018 5:58 PM

गोड्डा : पोड़ैयाहाट प्रखंड के देव टांड थाना के ढुलू आदिवासी गांव के बनकटी जंगल में बुधवार को मवेशी चोरी के आरोप में दो लोगों की पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी.मवेशी चोरी की सूचना मिलने के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण तीर और धनुष के साथ जुटे. ग्रामिणों ने बनकटी गांव के पास खदेड़ कर पांच में से 2 चोर को पकड़कर जमकर पिटाई कर दी. पिटाई की वजह से घटना स्थल पर ही दोनों चोर की मौत हो गयी.

हत्या मामले में पुलिस ने त्वरित कार्यवाई करते हुए ढुलू गांव के मुंसी सोरेन शाहित पांच को गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के मुताबिक ग्रामीणों के हाथ मारे गए मवेशी चोर पोड़ैयाहाट थाना के बांझी तालझारी का बताया जा रहा है. मृतक का नाम चरका मिया और मुर्तजा मिया बताया जा रहा है.

एस पी राजीव रंजन सिंह ने हत्या की पुष्टि की है. उन्‍होंने बताया कि मृतक मवेशी चोर थे. चोरी के 13 भैसों को ग्रामीणों ने जप्त कर लिया है. पुलिस लाश को अपने कब्‍जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी है. पोस्‍टमार्टम के बाद परिजनों को डेड बॉडी को सौंप दी जाएगी.

Next Article

Exit mobile version