गोड्डा : गांधीग्राम से चांदनी चौक तक बनायी जानी वाली सड़क के निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल खड़ा किया गया है. इसको लेकर जांच करने पहुंचे प्रमुख सुशील मोदी व मुखिया सुधीर मंडल ने बताया कि सड़क निर्माण में सही तरीके से मेटेरियल का प्रयोग नहीं किया गया है. बताया कि सड़क निर्माण कार्य में लगाये जा रहे पत्थर सही क्वालिटी का नहीं है. मौके पर मौजूद कनीय अभियंता को भी प्रमुख व मुखिया ने अवगत कराया. कहा कि संवेदक को सड़क निर्माण कार्य को गंभीरता से कराना चाहिए.
बताया कि सड़क का निर्माण कार्य गांधीग्राम से चांदनी चौक तक किया जाना है. प्रमुख ने यह भी कहा कि शिकायत करने पर फिर काम को ठीक से किया जाने लगा. कहा कि इस मामले को वे पदाधिकारियों को अवगत करायेंगे तथा प्राक्कलन के अनुरूप काम करने का निर्देश देंगे.