मेहरमा : सोमवार को मेहरमा प्रखंड के पिरोजपुर हाट का डाक शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. मजिस्ट्रेट मेहरमा कनीय अभियंता अनिल कुमार, बीडीओ राजीव कु मार व सचिव समीर कुमार सिन्हा मौजूद रहे. सचिव श्री सिन्हा ने बताया कि खुला डाक में आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण की गई. जिसमें एक ही ग्रुप से दस लोगों द्वारा हाट के डाक के लिए आवेदन दिया गया.
निर्धारित राशि 5.27 लाख में डाक की बंदोबस्ती आवेदक को दी गई. डाक लेने वाले दस लोगों में गौतम कुमार, पप्पू कुमार, शंकर चौधरी, अमित कुमार, अजय कुमार, मीणा देवी, प्रीति देवी, बुलो देवी, मीरा देवी है.