वृद्ध को बचाने में दो बाइक सवार घायल

पथरगामा : गुरुवार को भेड़िया नदी के समीप गोड्डा की ओर से आ रहे एक मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्ति एक वृद्ध को बचाने के दौरान मोटरसाइकिल से गिर कर घायल हो गये. घायलों में मुकेश कुमार यादव व संजय यादव के नाम शामिल हैं. दोनों टेंगर ग्राम के रहने वाले हैं. जो गोड्डा से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 29, 2018 4:48 AM

पथरगामा : गुरुवार को भेड़िया नदी के समीप गोड्डा की ओर से आ रहे एक मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्ति एक वृद्ध को बचाने के दौरान मोटरसाइकिल से गिर कर घायल हो गये. घायलों में मुकेश कुमार यादव व संजय यादव के नाम शामिल हैं. दोनों टेंगर ग्राम के रहने वाले हैं. जो गोड्डा से अपने घर लौट रहे थे. स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पथरगामा लाया गया. जहां ऑन ड्यूटी चिकित्सा प्रभारी डॉ पीएन दर्वे ने दोनों घायलों का प्राथमिक उपचार किया. डॉ दर्वे ने बताया कि मुकेश यादव के दाहिने हाथ व दाहिने पैर में चोट है.