विरोध में ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
ऑटो चालक घायल को गोड्डा के दोमुही मार्ग पर छोड़कर भागा मृतक का नाम कारू हरि है, वह बिहार के बाराहाट थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है गोड्डा : ऑटो के चपेट में आने से एक 45 वर्षीय एक व्यक्ति की जान चली गयी. मृतक का नाम कारू हरि उर्फ गौतम मेहतर बताया जाता […]
ऑटो चालक घायल को गोड्डा के दोमुही मार्ग पर छोड़कर भागा
मृतक का नाम कारू हरि है, वह बिहार के बाराहाट थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है
गोड्डा : ऑटो के चपेट में आने से एक 45 वर्षीय एक व्यक्ति की जान चली गयी. मृतक का नाम कारू हरि उर्फ गौतम मेहतर बताया जाता है. वह बिहार के बाराहाट थाना क्षेत्र के परघड़ी गांव का रहनेवाला है. वह ऑटो से पथरगामा की ओर जा रहा था. ऑटो अन्यत्र पलटा है, लेकिन बाद में ऑटो चालक द्वारा अधेड़ को घायल अवस्था में ही छोड़ दिया गया था. दोमुही से आगे ऑटो चालक द्वारा कम आबादी वाले स्थान में घायल को छोड़ दिया गया. करीब डेढ घंटे बाद ही अधेड़ ने दम तोड़ दिया. बाद में जानकारी होने पर पुलिस द्वारा लाश को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया.
डेढ़ घंटे तक तड़पता रहा घायल कारू हरि
बताया जाता है मृतक दुर्घटना के बाद करीब डेढ़ घंटे तक तड़पता रहा. वहां मौजूद ग्रामीण देखते रहे, लेकिन अस्पताल किसी ने नहीं पहुंचाया. इलाज के अभाव में ही कारू हरि की मौत हो गयी. हालांकि मौजूद ग्रामीणों ने कहा कि पुलिस को इसकी सूचना दी गयी थी. मगर देरी से पहुंचने से उसकी मौत हो गयी. इसको लेकर ही वहां मौजूद ग्रामीणों ने सड़क पर टायर रखकर एनएच-133 को जाम कर दिया. हालांकि पुलिस ने उक्त मार्ग को जाम से मुक्त करा लिया.
परिजनों का रो रोकर था बुरा हाल
परिजनों का रो रोकर बुरा हाल था. बताया जाता है कि मृतक अपने घर लौट रहे थे. इसी बीच दुर्घटना हो गयी. मृतक सफाई कर्मी थे. प्राइवेट सफाई कर्मी के रूप में काम कर रहे थे. बेटा नगर परिषद में सफाई कर्मचारी के रूप में कार्यरत है. जानकारी होने पर नगर परिषद के सफाई कर्मचारी वहां मौजूद हो गये थे.
बोले थाना प्रभारी
”सड़क दुर्घटना में मौत हुई है. घटनास्थल का पता नहीं चल पाया है. ऑटो की खोजबीन की जा रही है. घायल को छोड़कर ऑटो चालक फरार हो गया है. प्राथमिकी दर्ज की जा रही है.”
-उमेश मोदी, थाना प्रभारी मुफस्सिल,गोड्डा
शहीद के पुत्र को फ्री में दी पढ़ाई के साथ हॉस्टल की सुविधा
देवकुमार की बेटी को 10वीं तक मुफ्त पढ़ाने का एलान
स्मार्ट क्लास में पढ़कर स्मार्ट बनेंगे बच्चे