बदनाम करने की रची जा रही है साजिश

एसपी से लगायी न्याय की गुहार कहा,फादर को फंसाया जा रहा है गोड्डा : फादर क्लींमेंट हांसदा के बचाव व अपने ऊपर लगे आरोप के मामले को लेकर चमन हांसदा की पत्नी अनिता सोरेन ने पुलिस अधीक्षक से मिलकर न्याय की गुहार लगायी है. सोमवार को वह एसपी से मिलने गयी थी. साथ में अनिता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 3, 2018 5:02 AM

एसपी से लगायी न्याय की गुहार

कहा,फादर को फंसाया जा रहा है
गोड्डा : फादर क्लींमेंट हांसदा के बचाव व अपने ऊपर लगे आरोप के मामले को लेकर चमन हांसदा की पत्नी अनिता सोरेन ने पुलिस अधीक्षक से मिलकर न्याय की गुहार लगायी है. सोमवार को वह एसपी से मिलने गयी थी. साथ में अनिता सोरेन के मां-पिता भी थे. अनिता सोरेन ने बताया कि अखबार में ही खबर पढ़कर उन्हें इसकी जानकारी मिली है. बताया कि उनके पति विक्षिप्त हैं. उन्होंने बताया कि वह व उसके पति चमन हांसदा स्वयं ईसाई हैं तो फिर धर्मांतरण का मुद्दा कहां से बनता है. बताया कि पहले भी उनका पति इस प्रकार के आरोप मुख्यमंत्री के पास लगा चुके हैं. बताया कि वह पति से अलग रहती है.
फादर क्लींमेंट बेसरा या किसी अन्य फादर से कोई नाजायज संबंध नहीं है. यह बदनाम करने की साजिश रची जा रही है. बताया कि लगाये गये आरोप बिल्कुल ही बेबुनियाद हैं. झूठे मामले में फादर को आरोपित बनाया गया है. इसकी जांच होनी चाहिए. कहा कि उनके पति चमन हांसदा द्वारा फादर व उनके संबंध को लेकर इज्जत नीलाम किया गया है, जिससे वह आहत हैं. एसपी से न्याय की गुहार लगायी है.

Next Article

Exit mobile version