दो पक्षों के बीच जमकर हुई मारपीट, एक महिला घायल
जख्मी महिला का सीएचसी में किया गया प्राथमिक उपचार बेहतर इलाज के लिए चिकित्कों ने गोड्डा सदर अस्पताल किया रेफर महिले के दो पुत्र को भी घटना में लगी है चोट पथरगामा : थाना क्षेत्र के चौरा ग्राम में सड़क पर चलने को लेकर हुए दो पक्षों के बीच मारपीट हो गयी. जिसमें चौरा ग्राम […]
जख्मी महिला का सीएचसी में किया गया प्राथमिक उपचार
बेहतर इलाज के लिए चिकित्कों ने गोड्डा सदर अस्पताल किया रेफर
महिले के दो पुत्र को भी घटना में लगी है चोट
पथरगामा : थाना क्षेत्र के चौरा ग्राम में सड़क पर चलने को लेकर हुए दो पक्षों के बीच मारपीट हो गयी. जिसमें चौरा ग्राम निवासी जहिंदर यादव की पत्नी 50 वर्षीय रेखा देवी बुरी तरह घायल हो गयी. परिजनों ने आनन-फानन में घायल महिला को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पथरगामा लाया गया. जहां चिकित्सक डॉ आरके पासवान ने घायल महिला की प्राथमिक उपचार की. वहीं डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए महिला को गोड्डा सदर अस्पताल में रेफर कर दिया.
इस घटना में घायल महिला के 20 वर्षीय पुत्र पंकज यादव व 10 वर्षीय पुत्र कुमोद यादव को भी चोट लगी है. बताया गया कि चौरा ग्राम के ही जलधर यादव व उनके पुत्र मंगलू यादव, मिथिलेश यादव, रामेश्वर यादव, पुत्री दुर्गा आरती व पत्नी माधवा देवी ने घर में घुसकर रेखा देवी व उनके पुत्रों को ईंट, पत्थर व लाठी से प्रहार कर घायल कर दिया. मामले की जानकारी घायलों के परिजनों ने स्थानीय थाना को दी है.