साप्ताहिक हाट लगने से जाम की समस्या बरकरार

पथरगामा : पथरगामा मुख्य चौक के आगे गोड्डा पीरपैंती मुख्य मार्ग पर लगने वाला साप्ताहिक हाट के दौरान ब्लॉक मोड़ पर घंटों जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है. मालूम हो कि साप्ताहिक हाट के दौरान मुख्य मार्ग पर सड़क किनारे सब्जी विक्रेताओं के द्वारा सब्जी बेचे जाने के कारण दोपहिया, चारपहिया वाहनों के साथ-साथ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 17, 2018 6:29 AM
पथरगामा : पथरगामा मुख्य चौक के आगे गोड्डा पीरपैंती मुख्य मार्ग पर लगने वाला साप्ताहिक हाट के दौरान ब्लॉक मोड़ पर घंटों जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है. मालूम हो कि साप्ताहिक हाट के दौरान मुख्य मार्ग पर सड़क किनारे सब्जी विक्रेताओं के द्वारा सब्जी बेचे जाने के कारण दोपहिया, चारपहिया वाहनों के साथ-साथ इन दिनों ऑटो रिक्शा का पार्किंग एरिया ब्लॉक मोड़ बन गया है. इस वजह से ही ब्लॉक मोड़ पर सड़क जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है.
बता दें कि पथरगामा हाट में सब्जी खरीदारी के लिए पहुंचने वाले लोग अपने वाहनों को सुरक्षित रखने के लिए ब्लॉक मोड़ पर जहां-तहां खड़ा कर सब्जी खरीदारी के लिए निकल पड़ते हैं. जिस वजह से यहां घंटों लोगों को जाम का सामना करना पड़ता है. जिस वजह से स्कूली बच्चों समेत कई लोगों का ड्यूटी तक छूट जाता है. वहीं मामले में बीडीओ रुद्र प्रताप ने कहा कि प्रखंड प्रशासन के द्वारा बार-बार हिदायत देने के बाद भी लोग जहां-तहां वाहनों को पार्क कर दिया जाता है. जिस वजह से ब्लॉक मोड़ के पास जाम की स्थिति बन जाती है. यदि लोग ब्लॉक मोड़ के पास वाहन पार्क करना नहीं छोड़ेंगे तो उन पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version