बोआरीजोर में ट्रक पलटा, बाल बाल बचे चालक व खलासी

बोआरीजोर : ललमटिया थाना क्षेत्र के तेलगामा गांव के पास गुरुवार को मिर्च लदा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया. ट्रक के पलटने से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. प्राप्त जानकारी के अनुसार पीरपैंती से मिर्च लेकर आ रहा ट्रक(यूपी 65 जीटी 2457) तेलगामा गांव के पास पलट गया. हादसे में ड्राइवर व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 3, 2018 5:03 AM

बोआरीजोर : ललमटिया थाना क्षेत्र के तेलगामा गांव के पास गुरुवार को मिर्च लदा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया. ट्रक के पलटने से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. प्राप्त जानकारी के अनुसार पीरपैंती से मिर्च लेकर आ रहा ट्रक(यूपी 65 जीटी 2457) तेलगामा गांव के पास पलट गया. हादसे में ड्राइवर व खलासी बाल-बाल बच गये. मौके पर ललमटिया पुलिस ने पहुंचकर गाड़ी को कब्जे में ले लिया. थाना प्रभारी जनार्दन सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.