ग्रामीणों ने चोर समझ कर पीटा,जख्मी

युवक ने गला रेतकर जान से मारने के प्रयास का लगाया आरोप पुलिस की तत्परता से बची जान गोड्डा : गोड्डा में मॉब लिंचिंग का शिकार होने से रामगढ थाना क्षेत्र का एक युवक बच गया. मामला मुुफस्सिल थाना क्षेत्र के कुर्मीचक गांव का है. युवक का नाम जीतलाल बेसरा है. वह दुमका जिले के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 3, 2018 5:05 AM

युवक ने गला रेतकर जान से मारने के प्रयास का लगाया आरोप

पुलिस की तत्परता से बची जान
गोड्डा : गोड्डा में मॉब लिंचिंग का शिकार होने से रामगढ थाना क्षेत्र का एक युवक बच गया. मामला मुुफस्सिल थाना क्षेत्र के कुर्मीचक गांव का है. युवक का नाम जीतलाल बेसरा है. वह दुमका जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र के बड़ी रणबहियार गांव का रहनेवाला है. घटना बुधवार की देर रात की है. ग्रामीणों ने कथित चोर समक्ष कर उसकी जमकर पिटाई कर दी. इससे वह अधमरा हो गया. यदि पुलिस समय पर नहीं पहुंचती तो जीतलाल बेसरा की जान चली जाती. घायल जीतलाल को देर रात ही सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. सही समय पर इलाज होने से उसकी जान बच पायी.
क्या है मामला : युवक गांव में ही मनोज पंडित के घर के छत पर चढा था. ग्रामीणों के अनुसार घटना करीब 12 बजे रात की है. साथ में अज्ञात अन्य चोर भी था. आहट सुनकर घर के लोग जाग गये. आसपास के लोगों को जगाया. जुटे ग्रामीणों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी. इससे उसक दायां पैर टूट गया. ग्रामीणों ने उसकी चोर-चोर कहकर पिटाई कर दी. घायल ने बताया कि ग्रामीणों ने बुरी तरह पीट कर जान लेने का भी प्रयास किया. गला रेतकर मारने का प्रयास किया. हालांकि किसी तरह जान बच गयी. फिलहाल जीतलाल बेसरा सदर अस्पताल में पुलिस की अभिरक्षा में ईलाजरत है.
ग्रामीणों ने मारपीट की घटना से किया इंकार
इधर, ग्रामीणो ने मारपीट की घटना से इंकार किया है. ग्रामीणों ने का कहना है कि युवक मकान के छत से कुद गया. इससे उसका पैर टूट गया. मारपीट की घटना से नहीं हुई है.
कहीते हैं अिधकारी
पुलिस की तत्परता से जान बच गयी. चोर कहकर ग्रामीणों ने पिटाई की है. रहने वाला दुमका के रामगढ थाना क्षेत्र का है. वह गंभीर रूप से घायल है. मामले में प्राथमिकी दर्ज की जा रही है.
-ब्रज किशोर कुमार, इंस्पेक्टर, सदर

Next Article

Exit mobile version