चार सौ ग्राम गांजा बरामद, दो गिरफ्तार

मेहरमा : थाना क्षेत्र के हटिया चौक पर स्थित सीताराम महतो की फल दुकान व सिंघाड़ी स्थित उसके मकान से महगामा एसडीपीओ राजा मित्रा की अगुआई में छापेमारी कर करीब 400 ग्राम गांजा बरामद किया गया है. दुकान में मौजूद सीताराम महतो व आवास से उसके बेटे चंदन कुमार महतो को गिरफ्तार कर लिया गया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 10, 2018 4:34 AM

मेहरमा : थाना क्षेत्र के हटिया चौक पर स्थित सीताराम महतो की फल दुकान व सिंघाड़ी स्थित उसके मकान से महगामा एसडीपीओ राजा मित्रा की अगुआई में छापेमारी कर करीब 400 ग्राम गांजा बरामद किया गया है. दुकान में मौजूद सीताराम महतो व आवास से उसके बेटे चंदन कुमार महतो को गिरफ्तार कर लिया गया. जिस वक्त हटिया चौक पर स्थित फल दुकान में छापेमारी की गयी, उसी समय पुलिस की दूसरी टीम सीताराम के आवास पर भी छापेमारी की. एसडीपीओ ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर दोनों जगह छापेमारी की गयी है. मालूम हो कि फल व्यवसाय की आड़ में गांजा का धंधा जोरों पर था. इतना ही नहीं सिगरेट में भरकर भी गांजा बेचा जाता था. पुलिस द्वारा कुछ गांजा भरे सिगरेट भी जब्त किये गये हैं. छापेमारी टीम में महगामा इंस्पेक्टर अशोक कुमार सिंह, मेहरमा इंस्पेक्टर जोखू राम, मेहरमा थाना प्रभारी जैनुल आवेदिन, बलबड्डा थाना प्रभारी जावेद अहमद, ललमटिया एएसआइ, मेहरमा एएसआइ अरुण कुमार के अलावा पुलिस बल मौजूद थे.

कहते हैं एसडीपीओ
गुप्त सूचना के आधार पर सीताराम महतो के फल दुकान व आवास में छापेमारी की गयी. करीब 400 सौ ग्राम गांजा बरामद किया गया है. मौके पर से सीताराम महतो व उसके पूत्र को पूछताछ के लिए लाया गया है. आगे की कार्रवाई की जायेगी.
राजा मित्रा,एसडीपीओ, महगामा

Next Article

Exit mobile version