आरोपित को पकड़ने गये होमगार्ड को किया घायल

गोड्डा : नगर थाना क्षेत्र के प्राइवेट बस स्टैंड में सोमवार को आरोपित को पकड़ने गये होमगार्ड के जवान को पीटकर घायल कर दिया गया. गंभीर रूप से घायल होमगार्ड जवान शेख हासिम को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. बताया जाता है कि शेख हासिम गंगटा खुर्द मुहल्ले के आरोपित राजू रमाणी को पकड़ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 14, 2018 4:35 AM

गोड्डा : नगर थाना क्षेत्र के प्राइवेट बस स्टैंड में सोमवार को आरोपित को पकड़ने गये होमगार्ड के जवान को पीटकर घायल कर दिया गया. गंभीर रूप से घायल होमगार्ड जवान शेख हासिम को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. बताया जाता है कि शेख हासिम गंगटा खुर्द मुहल्ले के आरोपित राजू रमाणी को पकड़ने गया था. राजू मारपीट के मामले में आरोपित था. एसडीओ कोर्ट परिसर में राजू रमानी ने मदन रमाणी के साथ मारपीट की थी. इसकी शिकायत मदन रमानी ने नगर थाना में की थी.

नगर थाना के ओडी पदाधिकारी नवल सिंह ने आरोपित को पकड़ने के लिए होमगार्ड के जवान को भेजा था. आरोपित राजू रमानी ने होमगार्ड के जवान को देखते ही ईंट से प्रहार कर दिया. इससे जवान गिर गया. दूसरी बार भी उसने जवान के सिर पर ईंट चला दिया, जिससे जवान का सिर फट गया. लोगों ने जवान को उठाकर सदर अस्पताल पहुंचाया. घटना के बाद आरोपित फरार हो गया.

नगर थाना प्रभारी ने जवान का हालचाल जाना : घटना की जानकारी एसपी राजीव रंजन सिंह को मिली. एसपी के निर्देश पर नगर थाना प्रभारी रेणु गुप्ता अस्पताल पहुंचकर जवान का हालचाल पूछा तथा मामले की जानकारी ली.
आरोपित को पकड़ने की मांग : इधर होमगार्ड वेलफेयर एसोसिएशन के जिला संयोजक मनोज कुमार कुशवाहा ने घायल होमगार्ड का समुचित इलाज कराने की मांग की है. साथ ही आरोपित को पकड़ने की भी मांग की है.

Next Article

Exit mobile version