9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मंत्री ने की घोषणा, जनवरी तक देवदांड़ को मिल जायेगा प्रखंड का दर्जा

बांसलोई नदी व सुगाबथान डैम का निर्माण कार्य जल्द ही:सांसद पहले जनप्रतिनिधि विकास कार्य में थे बाधक,अब भाजपा कर रही है तेजी से विकास:सांसद गोड्डा/पथरगामा : गोड्डा व पथरगामा में मंगलवार को गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे, कृषि मंत्री रणधीर सिंह, पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव व गोड्डा विधायक अमित मंडल ने नये प्रखंड सह अंचल […]

बांसलोई नदी व सुगाबथान डैम का निर्माण कार्य जल्द ही:सांसद

पहले जनप्रतिनिधि विकास कार्य में थे बाधक,अब भाजपा कर रही है तेजी से विकास:सांसद
गोड्डा/पथरगामा : गोड्डा व पथरगामा में मंगलवार को गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे, कृषि मंत्री रणधीर सिंह, पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव व गोड्डा विधायक अमित मंडल ने नये प्रखंड सह अंचल भवन का उदघाटन किया. इस दौरान गोड्डा रेंज की ओर से ब्लॉक मैदान में पौधारोपण भी किया गया. आये अतिथियो ने पौधा लगाकर कार्यक्रम की शुरुआत की. कार्यक्रम देर शाम आयोजित किया गया था. गोड्डा में 3.25 करोड़ व पथरगामा में 3.5 करोड़ की लागत से भवन बनाया गया था. भवन में अब नये प्रखंड व अंचल कार्यालय को शिफ्ट कर दिया जायेगा.
पोड़ैयाहाट में रखी गयी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र निर्माण की आधारशिला : वहीं, पोडैयाहाट के देवदांड़ में भी कृषि मंत्री रणधीर सिंह, सांसद डॉ निशिकांत दुबे व पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव के द्वारा संयुक्त रूप से नये प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का शिलान्यास किया गया. इस दौरान मंत्री ने कहा कि देवदांड़ को जल्दी प्रखंड बनाया जायेगा. जनवरी तक इसकी घोषणा कर दी जायेगी. साथ ही सड़क निर्माण कार्य को भी प्रमुखता से पूरा किये जाने का निर्देश उन्होंने दिया. मंत्री ने सिविल सर्जन को नये प्राथमिक स्वास्थ्य उपकेंद्र में नये चिकित्सकों की पोस्टिंग करने को कहा. बताया कि इसके लिए राज्य सरकार के पास प्रस्ताव भेजा जाये.
ताकी भवन निर्माण होने के बाद नियुक्ति का रास्ता साफ हो जाये. साथ ही इस दौरान सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने कहा कि सुगा बथान डैम का निर्माण जल्द कराया जायेगा. श्री दुबे ने आगे बताया कि बांसलोई नदी पर डैम बनाने के लिए डीपीआर तैयार हो चुका है, स्वीकृति हो चुकी है जल्दी उस पर कार्य शुरू किया जायेगा. इससे हजारों किसानों को फायदा पहुंचेगा. इस मौके पर पूर्व विधायक प्रशांत मंडल, 20 सूत्री सदस्य सुशील, मुखिया बेबो देवी, रोहित सेन, आकाश मंडल अन्य थे.
सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने कहा : भाजपा की सरकार में जमीन पर दिख रहा विकास
इस दौरान मंत्री रणधीर सिंह, सांसद डॉ निशिकांत दुबे सहित डीडीसी सुनील कुमार ने संवेदक संतोष कुमार सिंह की पीठ थपथपायी. बेहतर निर्माण कार्य की तारिफ की. वहीं इस दौरान भाजपा नेता नरेंद्र चौबे, संतोष कुमार सहित प्रखंड के बीडीओ, सीओ व अन्य कर्मी मुख्य रूप से मौजूद थे. पथरगामा प्रतिनिधि के अनुसार, मंगलवार की शाम पथरगामा में भी नये प्रखंड सह अंचल भवन में मंत्री सहित सांसद डॉ दुबे व गोड्डा विधायक अमित मंडल ने नये भवन में प्रवेश किया. गृह प्रवेश का कार्य पंडित अशोक पाठक ने संपादित कराया. उद्घाटन के बाद उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कृषि मंत्री रणधीर सिंह ने कहा कि भाजपा की सरकार विकास करनेवाली सरकार है. कहा कि सरकार किसानों के विकास के लिए कार्य कर रही है. बहुत जल्द बीपीएल किसानों को दो- दो गाय दिया जायेगा. दुर्गा पूजा के बाद गोड्डा जिले के 200 सरकारी तालाब का जीर्णोद्धार किये जाने की योजना है. आनेवाले समय में गोड्डा जिला एक प्रगतिशील जिला के रूप में अपनी पहचान कायम करेगा. वहीं सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने भी कहा कि पहले गोड्डा में जनप्रतिनिधि न तो विकास करते थे और न ही विकास होने देते थे. किंतु भाजपा की सरकार में विकास जमीन पर नजर आ रहा है. चाहे रेल की बात हो या फिर गोड्डा जिले के पथरगामा अंतर्गत लकड़ा पहाड़ी मैदान में ग्रिड पावर सब स्टेशन निर्माण कार्य की बात. भाजपा की सरकार विकास की ओर अग्रसर है. वहीं गोड्डा विधायक अमित मंडल ने कहा कि प्रखंड सह अंचल कार्यालय पथरगामा का नया भवन आधुनिक तरीके से बनाया गया है. भवन के निर्माण होने से अब कार्यालय पहुंचने वाले ग्रामीणों के साथ-साथ कर्मियों को काम करने में सुविधा मिलेगी. मौके पर जिला 20 सूत्री उपाध्यक्ष राजीव मेहता, प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष नरसिंह भगत, 20 सूत्री उपाध्यक्ष रामस्वरूप पंडित, प्रखंड प्रमुख ललिता देवी, पथरगामा पूर्वी जिप सदस्य फुल कुमारी देवी, डीडीसी सुनील कुमार, अंचलाधिकारी राजू कमल, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष मुन्ना झा, भाजपा प्रखंड महामंत्री संतोष पंडित, भाजपा जिला कार्यसमिति सदस्य सुबोध साह, नरेंद्र चौबे, सीताराम पाठक, सियाराम भगत, नंदलाल भगत, संजय झा, सुभाष पोद्दार, कृष्ण कन्हैया, राजेश यादव आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel