19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ड्यूटी के लिए लगा दी जान की बाजी

गोड्डा : सोमवार को होमगार्ड कार्यालय कठौन ड्यूटी की कमान लेने गया रामचंद्र दास चक्कर खा कर गिरा और उसकी मौत हो गयी.प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को होमगार्ड कार्यालय कठौन में गृहरक्षकों को ड्यूटी के लिए कमान दी जा रही थी. जानकारी मिलने पर क ौड़ी बहियार स्थित घर से रामचंद्र दास साइकिल से […]

गोड्डा : सोमवार को होमगार्ड कार्यालय कठौन ड्यूटी की कमान लेने गया रामचंद्र दास चक्कर खा कर गिरा और उसकी मौत हो गयी.प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को होमगार्ड कार्यालय कठौन में गृहरक्षकों को ड्यूटी के लिए कमान दी जा रही थी. जानकारी मिलने पर क ौड़ी बहियार स्थित घर से रामचंद्र दास साइकिल से होमगार्ड कार्यालय के लिए निकल पड़ा.

17 किमी साइकिल चला कर जिला मुख्यालय आने के बाद होमगार्ड कार्यालय कठौन पहुंचा. हांपते हुए चक्कर खा कर होमगार्ड कार्यालय परिसर में गिर गया. कार्यालय में अन्य होमगार्ड के जवानों ने उसे आनन-फानन में सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

सूचना पाकर कौड़ी बहियार से रामचंद्र दास का परिवार अस्पताल पहुंचा.

ड्यूटी लेने के लिए लगा दी जान की बाजी

विलाप करती पत्नी मनती देवी ने बताया कि रामचंद्र दासकी तबीयत खराब थी. ड्यूटी मिलने की बात सुनकर घर से कह कर निकला की अभी ड्यूटी नहीं लेंगे तो फिर चार माह के बाद ही ड्यूटी की कमान कटेगी. बच्चों के भरण पोषण में परेशानी होगी. पत्नी के बार-बार रोकने के बाद भी ड्यूटी के लिये होमगार्ड कार्यालय कठौन के लिए निकल गया.

दाह संस्कार के लिए मिली दो हजार की राशि

कंपनी कमांडेंट अशोक कुमार गोस्वामी ने बताया कि मृतक जवान रामचंद्र दास की जानकारी होमगार्ड कार्यालय रांची को प्रेषित कर दी गयी है. मृतक के परिजन को होमगार्ड कार्यालय की ओर से तत्काल दाह-संस्कार के लिए दो हजार की राशि दी जा रही है.

एक लाख मुआवजा दिये जाने की मांग

होमगार्ड संघ की ओर से मृतक रामचंद्र दास के आश्रितों को एक लाख मुआवजा दिये जाने की मांग उपायुक्त से की गयी है. साथ ही तत्काल राहत के तहत मिलने वाले दस हजार मुआवजा दिये जाने की मांग संघ ने की है. मौके पर जिला होमगार्ड संघ अनुज कुमार यादव, राजकिशोर यादव, सिकंदर यादव, नित्यानंद यादव, जयपाल यादव, पवन कुमार आदि उपस्थित थे.

जिला मुख्यालय में हो होमगार्ड कार्यालय

होमगार्ड संघ के प्रदेश अध्यक्ष मनोज कुशवाहा ने डीसी व एसपी से जिला मुख्यालय में होमगार्ड कार्यालय खेलने की मांग की है. श्री कुशवाहा ने कहा कि मुख्यालय से दूर कार्यालय होने के कारण जवान साइकिल से होमगार्ड कार्यालय कठौन जाते हैं. आने-जाने में जवानों को कठिनाई से गुजरना पड़ता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें