157 स्कूलों के बच्चों काे मिलेगा स्मार्ट क्लास

ज्ञानोदय योजना के तहत अडानी फाउंडेशन, जिला प्रशासन व इकोवेजन के बीच हुआ एमओयू गोड्डा : गोड्डा के सरकारी विद्यालयों में पढ़ रहे छात्र-छात्राओं की बेहतर शिक्षा को लेकर ई-लर्निंग व्यवस्था के तहत ज्ञानोदय, अडानी फाउंडेशन व इकोवेजन के बीच एमओयू हुआ. जिसके तहत जिले के 157 उच्च विद्यालयों, उत्क्रमित उच्च विद्यालयों व प्लस टू […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 24, 2018 4:28 AM

ज्ञानोदय योजना के तहत अडानी फाउंडेशन, जिला प्रशासन व इकोवेजन के बीच हुआ एमओयू

गोड्डा : गोड्डा के सरकारी विद्यालयों में पढ़ रहे छात्र-छात्राओं की बेहतर शिक्षा को लेकर ई-लर्निंग व्यवस्था के तहत ज्ञानोदय, अडानी फाउंडेशन व इकोवेजन के बीच एमओयू हुआ. जिसके तहत जिले के 157 उच्च विद्यालयों, उत्क्रमित उच्च विद्यालयों व प्लस टू विद्यालयों में स्मार्ट क्लासेज की व्यवस्था दी जायेगी. डीसी किरण कुमारी पासी व अपर समाहर्ता अनिल तिर्की की मौजूदगी में समझौते पर जिला शिक्षा पदाधिकारी सच्चिदानंद द्विवेंदु तिग्गा, जिला शिक्षा अधीक्षक जितेंद्र सिंहा, अडानी पावर झारखंड लिमिटेड के महाप्रबंधक दिनेश कुमार फाउंडेशन के सुबोध कुमार सिंह व इकोवेजन के रितेश सिंह ने हस्ताक्षर किया. करार पांच वर्षों के लिए किया गया है.
नवीं व दसवीं में सभी विषयों की पढ़ाई की व्यवस्था इस क्लास के माध्यम से की जायेगी. ग्यारहवीं-बारहवीं में विज्ञान, कला व वाणिज्य संकायों में स्मार्ट क्लास के जरिये पढ़ाई होगी. प्रथम वर्ष में फाउंडेशन सीएसआर के तहत लगभग साढ़े तीन करोड़ रुपए खर्च होंगे. इसके बाद के वर्षों में फाउंडेशन प्रत्येक वर्ष करीब एक करोड़ रुपए खर्च करेगा. इकोवेजन संस्था इस पूरी परियोजना के लिए तकनीकी सहायता मुहैया करा रही है. श्रीमति पासी ने कहा कि फाउंडेशन ने ज्ञानोदय की शुरुआत व उसे सफल बनाने के लिए बहुत बड़ा सहयोग किया है. आने वाले वर्षों में ज्ञानोदय मील का पत्थर साबित होगा.

Next Article

Exit mobile version