एसएचजी से जुड़ी महिलाओं को मिली कानून की जानकारी
गोड्डा : शहर के नहर चौक स्थित प्रदान कार्यालय में मंगलवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में समूह से जुड़ी महिलाओं को कानून से जुड़ी जानकारियां दी गयी. डालसा सचिव एसके सिंह ने कहा कि महिलाओं को हक अधिकार के प्रति सजग रहने की जरूरत […]
गोड्डा : शहर के नहर चौक स्थित प्रदान कार्यालय में मंगलवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में समूह से जुड़ी महिलाओं को कानून से जुड़ी जानकारियां दी गयी. डालसा सचिव एसके सिंह ने कहा कि महिलाओं को हक अधिकार के प्रति सजग रहने की जरूरत है. कानून में महिलाओं को कई तरह के अधिकार दिये गये हैं. जानकारी के अभाव में महिलाएं वैसे अधिकार को पाने से वंचित हो रही हैं. कहा कि महिलाओं पर हिंसा किया जा रह है, कानून में सजा का प्रावधान है. वहीं, रिटेनर अधिवक्ता अफसर हसनैन ने कानून से जुड़ी व सरकार की ओर से चलाये जा रहे योजनाओं पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला गया. रिटेनर अधिवक्ता अनिता सोरेन व पीएलवी हसन अंसारी ने बाल विवाह, डायन प्रथा आदि पर फोकस करते हुए सजा के बारे में जानकारी दी. मौके पर प्रदान संस्था के कर्मचारी उपस्थित थे.