अधिक शराब पीने से अधेड़ की मौत परगोडिह के पास से मिला शव देवदांड़ की पुलिस जुटी जांच में
गोड्डा : देवदांड़ थाना क्षेत्र के परगोडिह के पास एक अधेड़ की लाश बरामद की गयी है. मृतक का नाम अर्जुन रविदास (55 वर्ष) है. लाश की जानकारी मंगलवार सुबह प्राप्त हुई. जिसके बाद इसकी जानकारी देवदांड़ थाने की पुलिस को दी गयी. पुलिस ने मंगलवार को ही शव बरामद कर लिया. वहीं देवदांड़ थाना […]
गोड्डा : देवदांड़ थाना क्षेत्र के परगोडिह के पास एक अधेड़ की लाश बरामद की गयी है. मृतक का नाम अर्जुन रविदास (55 वर्ष) है.
लाश की जानकारी मंगलवार सुबह प्राप्त हुई. जिसके बाद इसकी जानकारी देवदांड़ थाने की पुलिस को दी गयी. पुलिस ने मंगलवार को ही शव बरामद कर लिया. वहीं देवदांड़ थाना प्रभारी नागेंद्र सिंह ने बताया कि मृतक अत्यधिक नशे में था. मृतक को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मृतक के पुत्र सहदेव दास ने मौत के कारणों को लेकर किसी पर कोई शक नहीं किया है. पुलिस के समक्ष परिजनों ने अपना बयान भी दर्ज करा दिया है.