चिकित्सकों की कमी से जूझ रहा है जिला
गोड्डा : जिले में स्वास्थ्य सुविधा बदहाल है. राज्य गठन के 14 वर्ष होने को बाद भी गोड्डा स्वास्थ्य सुविधाओं के मामले में उपेक्षित ही रहा. 14 लाख आबादी वाले गोड्डा शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं में कोई सुधार नहीं हुआ है. अनुमंडल स्तर का सदर अस्पताल में इंफ्रास्ट्रर की कमी तो है […]
गोड्डा : जिले में स्वास्थ्य सुविधा बदहाल है. राज्य गठन के 14 वर्ष होने को बाद भी गोड्डा स्वास्थ्य सुविधाओं के मामले में उपेक्षित ही रहा. 14 लाख आबादी वाले गोड्डा शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं में कोई सुधार नहीं हुआ है. अनुमंडल स्तर का सदर अस्पताल में इंफ्रास्ट्रर की कमी तो है ही विशेषज्ञ चिकित्सकों का भी टोटा है.
राज्य में सरकार बदलती रही लेकिन गोड्डा जिला अस्पताल की सूरत नहीं बदली. गोड्डा जिले कि आम जनता को इलाज कराने को लेकर अन्य शहरों पर आश्रित रहना पड़ता है. आम जनता परेशान है लेकिन किसी भी नेता व मंत्री ने लोगों की सुविधाओं का ख्याल नहीं रखा. हमेशा स्वास्थ्य सुविधाओं के मामलों में जिला पिछड़ा ही रहा.