इसीएल के जीरो प्वाइंट काे आठ घंटे तक जाम कर ठप किया काम, 40 लाख का नुकसान

लिखित समझौते के बाद मजदूरों ने हटाया जाम गोड्डा : आंदोलन की सूचना पर कार्मिक प्रबंधक सीएचपी किशोर कुमार, एस राव जाधव, आरआर अमिताभ, एसके चौधरी तथा प्रशासन की ओर से सीओ देवराज गुप्ता, एसडीपीओ राजा मित्रा, ललमटिया थाना प्रभारी जनार्दन सिंह, महगामा थाना प्रभारी पवन कुमार झा व संघ की ओर से अर्जुन महतो, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 6, 2018 6:11 AM

लिखित समझौते के बाद मजदूरों ने हटाया जाम

गोड्डा : आंदोलन की सूचना पर कार्मिक प्रबंधक सीएचपी किशोर कुमार, एस राव जाधव, आरआर अमिताभ, एसके चौधरी तथा प्रशासन की ओर से सीओ देवराज गुप्ता, एसडीपीओ राजा मित्रा, ललमटिया थाना प्रभारी जनार्दन सिंह, महगामा थाना प्रभारी पवन कुमार झा व संघ की ओर से अर्जुन महतो, अख्तर हुसैन, अशफाक अंसारी, बशीरुद्दीन अंसारी, चमक लाल के बीच त्रिस्तरीय कमेटी की वार्ता हुई. सहमति बनी कि परियोजना में कार्यरत सभी ठेका मजदूरों को 28 सितंबर तक निर्धारित न्यूनतम मजदूरी दर पर मजदूरी भुगतान करेंगे. पीएफ कटौती की राशि जमा खाते में अप टू डेट कर दी जायेगी. बताया गया कि ठेका सिक्यूरिटी गार्ड को दो माह के अंदर काम पर रखा जायेगा. सभी बिंदुओं पर लिखित समझौता के बाद मजदूरों ने जाम हटाया.
आठ घंटे के आंदोलन में राजमहल कोल परियोजना को करीब चालीस लाख रुपये का नुकसान उठाना पड़ा है. जाम की वजह से रेल व सड़क मार्ग से कोयले की ढुलाई बाधित की गयी थी. उत्पादन एवं प्रेषण दोनों ही ठप रहा.
राव राव जाधव ,कार्मिक प्रबंधक, इसीएल

Next Article

Exit mobile version