रांची में सड़क हादसा, खरियानी के युवक की मौत

अमित रांची में रहकर करता था जॉब पथरगामा : थाना क्षेत्र के खरियानी निवासी सत्यप्रिय दत्त के 28 वर्षीय पुत्र अमित दत्त की मौत शनिवार को देर शाम सड़क दुर्घटना में रांची में हो गयी. मिली जानकारी के अनुसार मृतक रांची के किसी फैक्ट्री में जॉब करता था. देर शाम फैक्ट्री से बाइक से रांची […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 11, 2018 5:13 AM

अमित रांची में रहकर करता था जॉब

पथरगामा : थाना क्षेत्र के खरियानी निवासी सत्यप्रिय दत्त के 28 वर्षीय पुत्र अमित दत्त की मौत शनिवार को देर शाम सड़क दुर्घटना में रांची में हो गयी. मिली जानकारी के अनुसार मृतक रांची के किसी फैक्ट्री में जॉब करता था. देर शाम फैक्ट्री से बाइक से रांची अपने घर लौट रहा था. लौटने के दौरान बाइक अचानक से डिवाइडर से टकरा गयी. जिससे अमित की मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं रांची पुलिस ने मृतक के परिजनों को फोन से जानकारी दे दी है. परिजनों ने बताया कि 17 अगस्त को मंशा पूजा के मौके पर मृतक अपने घर खरियानी आया हुआ था. वहीं रविवार को देर रात परिजनों ने रांची पहुंच कर मृतक के शव को अपने साथ खरियानी गांव लाये.
अमित का शव गांव पहुंचते ही गांव का माहौल गमगीन हो गया. मृतक के पिता सत्यप्रिय दत्त, मां मल्लिका देवी समेत परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो चुका है. बोहा पंचायत के मुखिया सह खरियानी निवासी ने आलोक रंजन दत्त ने बताया कि मृतक का एक भाई सुमित दुमका में जॉब करता है जबकि मृतक की बहन मीनाक्षी की शादी भी दुमका में हुई है.

Next Article

Exit mobile version