गोड्डा : कन्हवारा में 16 सितंबर को एक पुल के शिलान्यास के दौरान भाजपा कार्यकर्ता पवन कुमार साह द्वारा सांसद डॉ निशिकांत दुबे का चरण धोकर पीने का मामला सामने आने के बाद 17 सितंबर को स्थानीय परिसदन में प्रेस वार्ता आयोजित कर पवन ने फेसबुकिया और विरोधी नेताओं पर दुष्प्रचार का आरोप लगाया है.
पवन साह ने कहा कि इस घटना पर किसी को हाय-तौबा मचाने की जरूरत नहीं है. वे पार्टी के निष्ठावान कार्यकर्ता है. इस कारण सांसद का पांव पखार का पीया है. न तो किसी के दबाव में और न ही किसी के कहने पर ऐसा किया है. नौ वर्षों पहले जो कमस खायी थी उसे पूरा करने का काम किया है. चरण धोते वक्त सांसद ने उन्हें बार-बार रोकने का प्रयास किया. उन्होंने कहा : मेरे पास चाकू था अगर रोका जाता तो खुद को चाकू मार जान दे देते. साह ने कहा कि फेसबुक में उनके विरुद्ध गलत प्रचार करनेवालों पर केस दर्ज करायेंगे.
महिला कांग्रेस ने दिखाया काला झंडा : भाजपा के गोड्डा सांसद निशिकांत दूबे को मंगलवार को महिला कांग्रेस की प्रदेश उपाध्यक्ष अरबी खातून की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने सांसद पर कार्रवाई की मांग को ले दुमका परिसदन के बाहर काला झंडा दिखाया.