पोड़ैयाहाट : अपनी जमीन की कीमत पर नहीं बनने देंगे सुग्गाबथान डैम

पोड़ैयाहाट : गोड्डा में एक और योजना का पुरजोर तरीके से विरोध शुरू हो गया है. मंगलवार को पोड़ैयाहाट प्रखंड कार्यालय परिसर में डैम विरोधी कमिटी के सदस्यों ने झारखंड मुक्ति मोर्चा के सहयोग से सुग्गाबथान डैम बनाये जाने की घोषणा का जोरदार विरोध-प्रदर्शन किया. आदिवासी पुरुष व महिलाओं ने परंपरागत हथियार के साथ पोड़ैयाहाट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 26, 2018 6:38 AM
पोड़ैयाहाट : गोड्डा में एक और योजना का पुरजोर तरीके से विरोध शुरू हो गया है. मंगलवार को पोड़ैयाहाट प्रखंड कार्यालय परिसर में डैम विरोधी कमिटी के सदस्यों ने झारखंड मुक्ति मोर्चा के सहयोग से सुग्गाबथान डैम बनाये जाने की घोषणा का जोरदार विरोध-प्रदर्शन किया.
आदिवासी पुरुष व महिलाओं ने परंपरागत हथियार के साथ पोड़ैयाहाट थाना चौक से रैली निकाल कर प्रदर्शन किया. लोगों ने कहा कि सरकार आदिवासियों को विस्थापित करने पर तुली है. अपनी जमीन की कीमत पर डैम नहीं बनने दिया जायेगा. रैली का नेतृत्व डैम विरोधी कमिटि के अध्यक्ष मार्शल बेसरा, सचिव रमेश मुर्मू, मुखिया सिमोन मरांडी, अनुपम भगत, मेरी बेसरा ने संयुक्त रूप कर रहे थे. कार्यक्रम के दौरान झामुमो ने कमिटी को समर्थन देकर हौसला अफजाई किया.
झामुमो के केंद्रीय महासचिव व पूर्व विधायक लोबिन हेंब्रम ने कहा : किसी भी सूरत पर डैम नहीं बनने दिया जायेगा. घनश्याम यादव ने कहा : अब तक जहां भी डैम बनाया गया है, वहां के विस्थापितों को आज तक मुआवजा नहीं मिला है. रघुवर सरकार की एक भी योजना धरातल पर पर नहीं उतर पा रही है. झामुमो आदिवासियों के साथ है.

Next Article

Exit mobile version