राशि के अभाव में अधर में लटका शौचालय निर्माण कार्य
पथरगामा : प्रखंड के सिमरिया-पथरिया पंडित टोला में राशि के अभाव में शौचालय निर्माण कार्य अधर में लटक गया है. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की ओर से निर्मल भारत अभियान के तहत दर्जनों लाभुकों को शौचालय निर्माण कार्य के लिए राशि आवंटित की गयी है. लाभुक बसंत पंडित, छटू पंडित, मोसमात निर्मला, कपिल यादव,हीरालाल यादव, […]
पथरगामा : प्रखंड के सिमरिया-पथरिया पंडित टोला में राशि के अभाव में शौचालय निर्माण कार्य अधर में लटक गया है. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की ओर से निर्मल भारत अभियान के तहत दर्जनों लाभुकों को शौचालय निर्माण कार्य के लिए राशि आवंटित की गयी है.
लाभुक बसंत पंडित, छटू पंडित, मोसमात निर्मला, कपिल यादव,हीरालाल यादव, मोसमात चंपा, जनार्दन साह, सुरेश पंडित, विजय पंडित, उपेंद्र पंडित, इंद्रदेव पंडित, कैलाश पंडित आदि ने बताया कि लाभुकों द्वारा टंकी निर्माण कार्य व शौचालय रूम खड़ा करने का कार्य पूरा करने के बाद शेष राशि के अभाव में कार्य ठप पड़ गया है.
‘‘ कार्यपालक अभियंता को पत्र प्रेषित कर शौचालय निर्माण की प्रगति रिपोर्ट दी गयी है. वीडब्लूएससी के खाते में राशि उपलब्ध कराये जाने की मांग की गयी है.’’
कर्ण सिंह, मुखिया सोनारचक पंचायत.