शिक्षक से मांगा स्पष्टीकरण

गोड्डा : सदर प्रखंड के नेमोतरी गांव के उत्क्रमित मध्य विद्यालय के पारा टीचर पर साइकिल दिलाने के नाम पर प्रति छात्र 700 रुपये राशि वसूलने का आरोप लगाया गया है.... इसकी सूचना मिलने पर जिला शिक्षा अधीक्षक कमला सिंह ने पारा टीचर चंद्रशेखर वैद्य से स्पष्टीकरण मांगा है. छात्रों से राशि ठगे जाने को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 25, 2014 7:31 AM

गोड्डा : सदर प्रखंड के नेमोतरी गांव के उत्क्रमित मध्य विद्यालय के पारा टीचर पर साइकिल दिलाने के नाम पर प्रति छात्र 700 रुपये राशि वसूलने का आरोप लगाया गया है.

इसकी सूचना मिलने पर जिला शिक्षा अधीक्षक कमला सिंह ने पारा टीचर चंद्रशेखर वैद्य से स्पष्टीकरण मांगा है. छात्रों से राशि ठगे जाने को लेकर डीसी ने स्वयं पहल कर शिक्षा अधीक्षक श्री सिंह को इस मामले में कार्रवाई करने के निर्देश दिये.